9 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिवस पर पिता से मांगा पौधारोपण का उपहार
रायसेन। रायसेन नगर पालिका के कर्मचारी मनोकांत चौरसिया की 9 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता से मांगा अनोखा उपहार और कहा कि मुझे एक पौधा लगाना है और आप भी पौधरोपण करके दीजिए मुझे उपहार, बस फिर क्या था देखते ही देखते नगरपालिका सहित तृप्ति सामाजिक संस्थान ने कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्कूल परिसर में किया पौधारोपण और बच्ची काम्या को दिया पौधारोपण का अनोखा उपहार।
रायसेन में एक 9 साल की मासूम बच्ची ने अपने जन्मदिन पर पिता से मांगा पौधारोपण करने का उपहार और कहा आप और आपकी नगर पालिका के कर्मचारी भी करें पौधारोपण ये जीवन के लिये वहुत जरूरी है। बस फिर क्या था नगरपालिका के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सीएमओ आर. डी. शर्मा और सब इंजीनियर प्रमोद साहू के मार्गदर्शन में पूरे स्टाफ ने किया पौधारोपण और बच्ची को दिया जन्मदिन का अनोखा उपहार। वही मासूम बच्ची काम्या ने लोगों से पौधारोपण करने की अपील की और एक मैसेज दिया कि ऑक्सीजन की मानव जीवन में बहुत आवश्यकता है इसलिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर. डी. शर्मा ने कहा कि बच्चे के जन्मदिन में एक अनोखा उपहार के रूप में पौधारोपण किया है ताकि बच्ची का जो कहना था उसको हमने पूरा किया है वहीं सामाजिक संस्था की तरफ से तृप्ति साहू का कहना है कि पौधारोपण जीवन में बहुत जरूरी है और सभी लोगों को पौधा रोपण करते रहना चाहिए।