कार्य योजना बना कर किया जा रहा है गावों का विकास – रामपाल सिंह
साईखेड़ा गांव में गौशाला व हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया।
सिलवानी। विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने ग्राम सांईखेड़ा गांव में 37 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित गौशाला तथा हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहें। प्रारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम को मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी संबोधित किया विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही संपूर्ण जिले में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे है। गावों में सड़क, आगंनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र भवन, स्कूल भवन सहित अनेक निर्माण कार्य कराए जा रहे है।विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि गांवो में भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं गावों का विकास महानगरो की तर्ज पर किया जा रहा है। गांव के विकास की योजनाएं गांव की चौपाल पर बैठ कर ग्रामीणो की सलाह व आवष्यकता को देंखते हुए बनाई जा रही है। उन्होने बताया किअधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि गावों के विकास की योजना बनाने से पहले ग्रामीणो के साथ बैठ कर उनके विचार भी जाने। ना कि कार्यालय में बैठ कर गांव के विकास की योजना बनाई जावे।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ल, दीपक पटैल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।