मध्य प्रदेश

काल कलेही माता धाम में हो रही भक्ति की धूम

नगर गांव पहुंचा मां जगत जननी के धाम
कालिका धाम सिद्ध पीठ ग्राम सरोली

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरोली काल कलेही माता धाम में मां जगत जननी की भक्ति भाव आराधना में पहुंच रहे भक्त। आज मंगल को छठ पर्व को लेकर माता पूजन के बाद जगत जननी मां की भक्ति भाव आराधना में जगदीश पाठक, प्रमोद पाठक, उमेश पाठक मन्दिर पुजारी, बीरेंद्र केवाट, प्रदीप दुबे, जितेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास ब्यूरो चीफ करने पहुंचे क्षेत्रीय निवासी सहित नगर वासी मां जगत जननी माता की आराधना में।

Related Articles

Back to top button