मध्य प्रदेश

बाजार में धनवर्षा: बाजार में दिनभर रही भीड़, शुभ मुहूर्त में जमकर हुई खरीददारी

एक दिन में बिके दर्जनों वाहन
सिलवानी । धनतेरस पर मंगलवार को बाजार पूरी तरह से ग्राहकों की भीड़ से भरा रहा। देर रात तक खरीदी का दौर चला। इससे बाजार में जमकर धनवर्षा हुई और एक दिन में बाजार में लाखों रुपए रुपए से अधिक का कारोबार हुआ। फाइनेंस सुविधा होने की वजह से सबसे ज्यादा खरीदी वाहनों की हुई।
सजा आकर्षक बाजार: धनतेरस के लिए दुकानदारों ने आकर्षक रूप से बाजार सजाया था, इसके लिए दुकानों के बाहर ही सामान सजा दिया गया था व कई लोगों ने तो बाहर ही स्टॉल लगा दिए थे। सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ी तो सडक़ें जाम हो गईं और दुकानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। वाहन शोरूमों पर भारी भीड़ रही और दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की खरीदी हुई। लाखों रुपए के बर्तन, सजावटी सामान व अन्य तरह के सामान बिके। इसके अलावा किराना और अन्य दुकानों पर भी भारी भीड़ रही।
इलेक्ट्रॉनिक बाइक का स्टॉक भी हुआ खत्म
वाहनों की खरीदारी ने पुराने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए। वाहन शोरूम संचालकों के मुताबिक पिछले तीन साल में इस बार धनतेरस पर सबसे अच्छी खरीदी हुई। इससे कई शोरूम पर तो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का स्टॉक भी खत्म हो गया। खासकर बाइक के ग्राहकों को निराश लौटना पड़ा। हालांकि अभी दीपावली तक खरीदी का दौर जारी रहेगा। इससे दीपावली तक बाजार में जमकर धनवर्षा होने का अनुमान है। दुकानदारों का कहना है कि दीपावली तक लोग खरीदी करते हैं। अगले दो दिन में बाजार में जमकर रौनक रहेगी और अच्छी ग्राहकी की संभावना है।
सराफा: लाखों के आभूषण व सिक्के बिके
नगर में सराफा की करीब एक दर्जन दुकानें हैं और यहां पर ग्राहकों की भीड़ रही व खरीदारी का दौर जारी रहा। सराफा दुकानदार पारस जैन के मुताबिक नगर में एक दिन में लाखों रुपए का सराफे का कारोबार हुआ। सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के, मूर्तियां व पायलें बिकीं, तो वहीं सोने की अंगूठी भी बिकीं। लोगों ने सिक्के ज्यादा पसंद किए। .
इलेक्ट्रॉनिक: सबसे ज्यादा बिके मोबाइल
मोबाइल खरीदने भी लोगों की भीड़ लगी रही और धनतेरस पर बड़ी मात्रा में मोबाइल बिके। मोबाइल दुकान श्याम मोबाइल वशिष्ठ के मुताबिक नगर में करीब पांच से दस लाख रुपए के मोबाइल बिके। तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालकों का कहना है कि दस लाख रुपए से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बिका, जिसमें वॉशिंग मशीन व एलईडी टीवी लोगों ने खूब पसंद कीं।

Related Articles

Back to top button