दीपावली के पहले नगर परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान

सिलवानी । दीपावली के पहले नगर परिषद ने नगर के सभी वार्डों, मुख्य मार्ग, सहित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है, इस विशेष सफाई अभियान को एक सप्ताह प्रतिदिन चलाया जाएगा। इसके तहत लगातार सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त रोजाना वार्डों में समस्त सफाई मित्रों की टीम संयुक्त रूप से विशेष सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दे रही है। युद्ध स्तर पर सफाई अभियान के चलने से अब समस्त वार्डों की गलियों में सफाई दिखने लगी हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने बताया कि इस विशेष सफाई अभियान से नगर में सफाई व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता की सभी टीमें एकजुट होकर कार्य कर रही हैं, जिससे साफ -सफाई के साथ डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए क्रूड ऑयल, फिनाइल, ब्लीचिंग पाउडर एवं फॉगिंग मशीन भी चलाई जा रही है। दिवाली से पहले हर वार्ड में इस अभियान के तहत सफाई कराई जा रही है।
स्वच्छता के प्रति जागरूक करने सहित स्वच्छता संदेश नगर परिषद की टीम कर रही है। सीएमओ शिव कान्त यादव ने बताया कि यह योजना विशेष रूप से त्योहार के लिए बनायीं गई है, जिसका क्रियान्वयन करते हुए विशेष सफाई अभियान को शुरू किया गया है। हर गली वार्डों में स्ट्रीट लाइट सुधार सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रही है।