पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जिला बदर आरोपी किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया के द्वारा आदतन अपराधियो/गुंडा/निगरानी बदमाशो के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने वावत निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि 17 जुलाई 25 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कि जिला बदर संतोष पटेल पिता नन्हेभाई पटेल निवासी ग्राम तांवरी अपने गांव में स्वतंत्र रूप से भ्रमण कर रहा था, सूचना से वरिष्ठों को अवगत कर एसडीओपी तेंदुखेड़ा देवीसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर पाया कि जिला बदर संतोष पटेल स्वतंत्र रूप से घूम रहा है। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। संतोष पटेल को जिला मजिस्ट्रेट महोदय दमोह के आदेश क्र.1766/25 प्रवा./जि.मजि./2025 दमोह 27 जुलाई 25 के द्वारा जिला बदर संतोष पटेल को 3 माह की काल अवधि के लिये जिला के सीमाओ से निष्कासित किया गया है।
उपरोक्त आदेश का उलंघन करने पर उक्त आरोपी के विरुध्द अप. क्र. 221/25 धारा 223 बीएनएस व म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत दंडनीय पाये जाने पर गिरफ्तार कर, गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के भाई प्रमोद पटेल को दी गई। उक्त आरोपी को दिनांक 18 जुलाई 25 को माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में शामिल अधि/कर्मचारी उनि. विकास सिंह चौहान (थाप्र) सउनि सुन्दरलाल सुमन, प्र.आऱ. सतीश नामदेव, आऱ. अनमोल, आऱ. विवेक कटारे, आऱ. प्रशांत दुबे, आऱ. वीरेन्द्र वाडेकर का योगदान रहा।



