मध्य प्रदेश

युवकों के पलायन से फसलो की कटाई हेतु नही मिल रहे मजदूर, हार्बेस्टर बने मददगार

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । मध्यप्रदेश शासन की दोरंगी व पक्षपात पूर्ण नीतियों के कारण आज बेरोजगार युवको की स्थिति नौकरी व रोजगार को लेकर बेहद गम्भीर व काफी चिंता जनक है उल्लेखनीय है कि दूसरे प्रदेशो मे काम धन्धे व रोजगार की तलाश मे लाखो की संख्या में युवा वर्ग पलायन कर चुका है देवरी विधान सभा क्षेत्र की गौरझामर सर्किल से प्रतिवर्ष हजारो बेरोजगार युवक काम की जुगाड व तलाश मे दूसरे प्रदेशो पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रांतो की ओर पलायन करते है युवकों के एक साथ इतनी बडी तादाद मे पलायन से यहां के कृषि व्यवसाय पर एकदम से भारी विपरीत असर आ गया है इस समय खरीफ फसलो मे सोयाबीन, मूंगफली, उडद, मूंग, मक्का, धान, राहर आदि की फसले पक चुकी है जिनकी कटाई हेतु मजदूरों की गहन आवश्यकता है समय पर मजदूर नही मिलने के कारण किसान की हालत व परेशानी देखने लायक है. यह गनीमत है की किसानो की समस्या का काफी हद तक समाधान हार्बेस्टर व अन्य उपकरणो से होने से वह पलायन कर चुके परिजनो के मोहताज नही रह गये है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव प्रदेश के युवकों का पलायन रोकना चाहते है तो नई नौकरियो का श्रृजन, नये उद्योग, कल कारखानो का विकास करने की सख्त जरूरत हैं नई रेल डालने हेतु वर्षो से चली आ रही सागर करेली रेल लाइन डालने की मांग पूरी होने से भी हजारो बेरोजगार युवकों को यहां नौकरियां व व्यवसाय मिल सकेगे व पलायन से इन्हे भी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button