नागपंचमी, चौरसिया दिवस पर बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कल नागपंचमी चौरसिया दिवस पर्व को लेकर चौरसिया समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नागपंचमी चौरसिया दिवस के अवसर पर समस्त चौरसिया बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। नागपंचमी के अवसर पर चौरसिया समाज द्वारा चिहूटिया महाराज एवं मनियां देव का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। इस अवसर पर चौरसिया सुबह से अपने अपने पान बारेजों में जाकर नागबेल की पूजा अर्चना कर दूथ, नारियल आदि अर्पण करेंगे। दोपहर में चौरसिया समाज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में चौरसिया मंगल भवन में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10 वीं और 12 वीं मैरिट लिस्ट में आए हैं उन्हें पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 4 बजें चौरसिया समाज के सभी लोग मंगल भवन में एकीकृत होकर बैंड बाजों के साथ चौरसिया समाज का जुलूस नगर के प्रमुख से भ्रमण करते हुए ढीमरखेड़ा रोड स्थित नर्मदा नहर के समीप चिहुटिया महाराज के चबूतरे पर समस्त चौरसिया समाज एकीकृत होंगे जहां चिहुटिया महाराज का विशेष पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।



