मध्य प्रदेश

शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं : पानी की पाइप लाइन तो कर दी गई शिफ्ट, पर 3 माह में भी गड्ढे नहीं भरे

आवागमन में आएदिन लोगों को हो रही परेशानी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। नपा प्रशासन को लोग कई बार कर चुके हैं शिकायत, फिर भी नहीं दिया जा रहा है ध्यान।रायसेन शहर में फोरलेन रोड निर्माण का निर्माण लोगों के लिए अब तक जी का जंजाल बना हुआ है। इस सड़क के निर्माण के लिए पुरानी पानी की पाइप लाइन को खोदकर उसे शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन पाइप लाइन उखाड़ने के लिए जो खुदाई की गई तो उसकी पुराई अब तक नहीं की गई है,।जिससे शहर में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे है। लोगों द्वारा कई बार नपा के अधिकारियों को भी उक्त गड्ढों की मरम्मत करवाने के लिए कहा गया है।लेकिन तीन माह बाद भी वे वैसी ही स्थिति में पड़े हुए हैं। शहर में जिला उद्योग केंद्र, रामलीला गेट, सांची रोड, तहसील परिसर के पास सहित कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे छोड़ बिना भरे ही छोड़ दिए गए हैं। इन गड्ढों में पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं और वे लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन रहे है। इन गड्ढों के कारण हादसे भी हो रहे हैं। यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है, लेकिन उनके द्वारा उन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
धूल के गुबार से सांस की बीमारी के मरीज…..
गड्‌ढों के कारण उड़ रही धूल, लोग हो रहे परेशान शहर में बारिश थमते ही खुदी पड़ी सड़क के कारण धूल उड़ रही है।लेकिन सड़क का निर्माण जल्द करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को धूल से परेशान होना पड़ रहा है । सांची और सागर रोड पर कुछ ज्यादा ही धूल उड़ रही है। यहां पर रहने वाले लोग एलर्जी जैसे रोगों का शिकार भी हो रहे हैं।
दुकान के सामने ही छोड़ दिया गड्ढा, गिर जाते हैं लोग शहर के व्यापारी मोहित सिंह, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, विनोद भंडारी ने बताया कि दुकान के पास में कई फीट गहरा पाइप लाइन शिफ्टिंग के दौरान गड्ढा छोड़ दिया था,।जिससे आज तक नहीं पूरा गया है।जिस कारण ग्राहक उसमें निकलते समय गिर जाते है । गडढे में भरे पानी से गंदगी और मच्छर पनप रहे हैं। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह रामलीला गेट के पास में भी गड्ढे की पुराई नहीं होने से रोजाना बाइक सवार गिर रहे हैं। नगर पालिका परिषद को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button