मध्य प्रदेश

तबादले के बाद भी जमे हैं प्रभारी डीईओ आनन्द शर्मा, कमाई के लिए जरूरी फाइलें रातोंरात निपटा रहे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शासकीय एक्सीलेंस स्कूल पाटनदेव रायसेन के प्राचार्य एवं प्रभारी जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी आनन्द शर्मा का तबादला शासन स्तर पर पिछले दिनों रायसेन जिले से उज्जैन कर दिया गया है। लेकिन फिर भी वह डीईओ की कुर्सी पर रोजाना आफिस में बैठकर रात तक कमाई वाली जरूरी फाइलें निपटाने में जुटे हुए हैं। बताया यह जा रहा है कि प्रभारी डीईओ शर्मा एक्सीलेंस स्कूल रायसेन में कम बल्कि जिला शिक्षा विभाग में ज्यादा समय गुजार रहे हैं।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सुबह 11 से 5 बजे और रात 8 से 11 बजे तक बाबुओं को बुलाकर सिर्फ कमाई वाली फाइलों को एनकेन प्रकारेण निपटने में जुटे हुए हैं। चाहे कोई भी अधिकारी क्यों न हो जाते वक्त केवल कमाई करने से सुनहरा मौका हाथ से नहीं जाने देते।
आदेश में तत्काल रायसेन छोड़कर उज्जैन जाकर ज्वाइन करने के आदेश दिए थे। लेकिन दौलत की खातिर अधिकारी का जिला मुख्यालय रायसेन से मोह नहीं छूट नहीं पा रहे हैं।
तबादला रुकवाने की भिड़ा रहे जुगत….
बताया जा रहा है कि प्रभारी डीईओ शर्मा तबादला संसोधित कराने के लिए अपने करीबी रिश्ते नातेदार सहित मंत्री सांसदों के बंगलों भोपाल के चक्कर काट रहे हैं।
इस संबंध में आनन्द शर्मा प्रभारी डीईओ रायसेन का कहना है कि मैंने अपना तबादला खुद अपनी मर्जी से कराया है।यदि कोई भी अधिकारी यहां ज्वाइन करने आमद देंगे तो रिलीव होकर उज्जैन नौकरी ज्वाइन करने चला जाऊंगा।

Related Articles

Back to top button