हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए…, आजादी का रंगारंग महोत्सव आयोजित, राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने बांधा समां
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। सोमवार को जिला पुलिस विभाग द्वारा महामाया चौक में आजादी का अमृत महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देशभक्ति से सजे गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस आयोजन में एसपी मोनिका शुक्ला, नायब तहसीलदार शिवांगी खरे, एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार, अदिति सक्सेना, राजदीप सिद्धू, कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रीति प्रजापति ने भी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। प्रिंस सकसेना द्वारा जिस माटी में बसे श्री सीताराम हैं….मैं भी सच्चा हिंदुस्तान हूँ।
रचना सक्सेना ने हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए गीत की जोरदार प्रस्तुति दी। सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सीनियर हासे स्कूल रायसेन की छात्राओं ने ईश्वर अल्लाह दे हमको संबल अदिति यादव, पूर्वी कुशवाहा, शामिया इरम, अनुजा गुप्ता, स्वीटी वगैरह द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।छात्रा मुस्कान सोनी ने ए वतन मेरे वतन तुझ पर दिल कुर्बान,। ताइक्वांडो पुलिस क्लब की खिलाड़ियों द्वारा समूह नृत्य जय हो… की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। मान्य कौशल द्वारा ए मेरे वतन के लोगों…. तीन बेटियों ने देश मेरा रंगीला की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार नीतू ठाकुर ने किया।जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने कहा कि हमारे शहर में कई प्रतिभाएं गीत गायन के क्षेत्र में हैं। जरूरत है उन्हें आगे बढ़ाने की। पुलिस विभाग हरेक प्रतिभा का सम्मान करते हैं।रायसेन पुलिस की छोटी सी कोशिश वास्तव में सराहनीय पहल है। एसपी मोनिका शुक्ला, एसडीओपी अदिति भावसार ने विजयी प्रतियोगियों को पुरष्कृत भी किया।