उप आयुक्त एवं सहायक आयुक्त सहकारिता जिला कार्यालय को मिला ‘‘ISO प्रमाण-पत्र’’
कलेक्टर भार्गव को ग्लोवल सार्टिफिकेशन संस्था के संचालक ने सौंपा प्रमाण पत्र
रायसेन। गुणवत्तायुक्त प्रबंधन के लिए सहकारिता समिति पंजीयक कार्यालय रायसेन को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रदेश में यह पहला सहकारी समिति पंजीयक कार्यालय है जिसे आईएसओ दर्जा प्रदान किया गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को भोपाल की ग्लोवल सार्टिफिकेशन संस्था के संचालक सिंधु भूषण द्वारा क्वालिटी मेनेजमेंट आईएसओ 9001-2015 प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान सर्टिफिकेशन समिति के रामपाल सिंह तथा ऑडिटर विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त पुष्पेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि आईएसओ प्रमाण-पत्र के लिये संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यालय में कई बार भ्रमण किया गया। भ्रमण में दिये गये सुझावों व संस्था के क्वालिटि मानकों के अनुरूप कार्यालय में सुविधायें उपलब्ध कराई गई। आम लोगों की सुविधाओं के लिये कार्यालय में पूछताछ केन्द्र की स्थापना की गई। कार्यालय द्वारा जन समस्याओं का निराकण त्वरित गति से किया जाता है। कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था, आगंतुकों को बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं सहायक आयुक्त सहकारिता जिला रायसेन को आईएसओ मानकों के अनुरूप सुविधाओं की व्यवस्था कराने पर आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा भी कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता जिला रायसेन की पूरी टीम को ट्वीटर पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुये बधाई दी गई है।