सब भूल गए : अब मास्क ही रामबाण, क्योंकि प्रतिबंध 100 फीसदी खत्म, हर जगह भीड़ बढ़ी, पर 90 प्रतिशत लोग नहीं लगा रहे मास्क
18 महीने बाद पूरी तरह प्रतिबंध हटे हैं, इसलिए कोविड नियमों का पालन करें
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । ये तस्वीर रायसेन शहर के इंडियन चौराहे की है। इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ दें तो इन वाहन सवारों में से अधिकतर ने मास्क नहीं लगाया है। काेरोना के 100 फीसदी प्रतिबंध भले ही हट गए हों, लेकिन अब जिम्मेदारी हम सब की है कि मास्क लगाएं, क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद भी यही एक उपाय है जो हमें संक्रमण से बचा सकता है। हालांकि हकीकत ठीक इसके उलट है।
बाजारों में खरीदारी का बूम….
शादियों के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। सभी तरह के काराेबार अब पूरे खुल चुके हैं। ऐसे में शहर केे करीब 90 फीसदी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, बाजारों में अनाउंसमेंट और रोको-टाेका अभियान भी अब पूरी तरह बंद हो गए हैं। यानी जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह खामोश है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का दायरा सिमटा है। लेकिन हर स्तर पर लापरवाही जारी है। पूरे कोरोना काल में पुलिस, जिला प्रशासन और नगर पालिका ने 25 हजार से ज्यादा चालान बनाए। करीब सवा करोड़ का जुर्माना भी वसूला, लेकिन पिछले दो महीने से यह सख्ती पूरी तरह से बंद है। राज्य सरकार के बाद अब कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने शुक्रवार को रायसेन में कोरोना को लागू प्रतिबंध को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बेफिक्री इसलिए भी…..
250-300 चालान रोज काेरोना काल में मास्क न लगाने पर बनते थे, लेकिन पिछले दो महीने से ये कार्रवाई पूरी तरह बंद है।
4 महीने से कोरोना जागरुकता के लिए किया जा रहा अनाउंसमेंट बंद है।पहले नगर पालिका, राजस्व विभाग पुलिस विभाग की लगभग 60 गाड़ियां लगी हुई थी।
टीमें भी गायब..
50 से ज्यादा टीमें मास्क की जांच लगाई थीं। 50 हजार से ज्यादा चालान बनाए थे।
प्रतिबंध हटे- ये उम्मीदें हैं, इसलिए सावधानी हर हाल में जरूरी, रायसेन प्राइवेट कोचिंग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि रायसेन में 90 से ज्यादा छोटी-बड़ी कोचिंग संचालित होती हैं। इनमें एक लाख छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते थे।कोरोना के कारण हजारों से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन रद्द करा चुके हैं। अब इन स्टूडेंट के लौटने की उम्मीद है।
रायसेन मैरिज गार्डन एसोसिएशन के प्रमोद कांकर, दिनेश अग्रवाल, गणेश कुशवाह, यासीन मोहम्मद, यशवंत मैरिज गार्डन के संचालक लोक नाथ सिंह कुशवाह एडवोकेट ने बताया कि सरकार ने शादी में मेहमान की संख्या की लिमिट खत्म कर दी है। पिछले दो साल में हुए करोड़ों के नुकसान की भरपाई हो सकेगी।
रिव्यू करेंगे, नियमों का पालन कराने सख्ती भी जारी रहेगी…..
अब कोरोना को लेकर लागू प्रतिबंध को हटा दिया गया। समय-समय पर स्थिति को देखते हुए सख्ती की जाएगी और रिव्यू करेंगे। कोरोना अभी गया नहीं इसलिए अभी मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों से अपील की जा रही है। – अरविंद कुमार दुबे कलेक्टर रायसेन