मध्य प्रदेश

आलोक संघ का परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम दमोह लोधी भवन संपन्न

ब्यूरो चीफ :भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले दमोह में रविवार को आलोक संघ जिला दमोह की बैठक का आयोजन वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी सामुदायिक भवन दमोह में किया गया जिसमें लोधी समाज के दमोह में निवासरत समस्त परिवारों को बच्चों सहित आमंत्रित किया गयाl आज का कार्यक्रम आईआईटी रुड़की में प्रवेशित छात्र शुभांश सिंह लोधी के सम्मान पर आधारित रहा, साथ ही समाज के अन्य प्रतिभावान बच्चों जिनमें कक्षा दसवीं में 97.6% अंक प्राप्त आयुष्मान सिंह पिता रतनसिंह तथा कक्षा दसवीं में ही 90.2% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी हेमंती सिंह लोधी पिता मलखान सिंह लोधी को मंचासीन कर समाज के उपस्थिति अन्य सभी छात्रों का परिचय कराया गया, एवं उक्त प्रतिभावान बच्चों का साक्षात्कार नारायण सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक संघ दमोह द्वारा लिया गया साथ ही साथ उपस्थित छात्राओं एवं समाज के लोगों द्वारा प्रतिभावान बच्चों से प्रश्न पूछे गए और अपना परिचय दिया गया, बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाए जाने वाली विधियों, तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गईl बैठक में काशीराम सिंह जिला अध्यक्ष, राधा लोधी महिला जिला अध्यक्ष, नारायणसिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हाकम सिंह, दरयाव सिंह, नारायण सिंह शिक्षक हुकुमसिंह परामर्शदात्रिं जिला अध्यक्ष, दयालू सिंह जिला मीडिया प्रभारी, एवं पूर्व युवा जिला अध्यक्ष लोधी सभा दमोह, बहादुर सिंह जिला कोषाध्यक्ष, अमर सिंह जिला प्रवक्ता जिला आलोक समिति दमोह, राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया अमर सिंह जिला प्रवक्ता हेमंत सिंह जिला उपाध्यक्ष गुमनेश, जिला संगठन सचिव कल्पना लोधी, सावित्री लोधी, आशा लोधी, हेमंती लोधी, संगीता लोधी, जानकी लोधी, लक्ष्मी लोधी शिक्षकाये एवं मलखान सिंह लोधी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी रिया लोधी द्वारा प्रतिभावान छात्र शुभांश सिंह लोधी द्वारा सक्सेस हेतु अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका शुभांश सिंह लोधी ने बड़े ही सरल तरीके से उत्तर दिएl हाकम सिंह, हुकमसिंह, बहादुरसिंह, नारायणसिंह, काशीराम सिंह, हाकमसिंह द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन संक्षिप्त रूप से प्रदान किए गएl कार्यक्रम के अंत में आशा लोधी शिक्षिका द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गयाl

Related Articles

Back to top button