मध्य प्रदेश
किसान संगठन की बैठक संपन्न, आज सौंपेगे ज्ञापन

रिपोर्टर : रीना विनोद मालवीय
गैरतगंज । रविवार को किसान संगठन ग़ैरतगंज की सफल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी को सोमवार 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे से एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सोपा जाएगा। ज्ञापन में प्रमुख मांग अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण तहसील के समस्त गांवो कि फसले क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिलवाई जाए एवं पर्याप्त मात्रा में खाद एवं डीएपी हर समिति को पहुंचाया जाए और गैरतगंज गोदाम में भी डीएपी यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था करवाई जाए। किसान संगठन ने सभी किसानों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आव्हान किया ।



