मध्य प्रदेश
शहर में चला हस्ताक्षर अभियान

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर सिरवारा सरकार ने किया धर्मस्य विभाग में हुआ तीर्थ क्षेत्र में दर्ज
रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । वर्ष 2016 में जो प्रथा शुरू हुई वह असहनीय और अकल्पनीय थी लिहाजा जनता ने चार साल तक बकरीद पर वोदा की कुर्बानी के विरोध में एक एक सप्ताह तक शहर को पूर्णतः बंद रखते हैं । 2021 से अब शहर बगैर किसी के आव्हान पर स्वंत ही बंद रहता हैं ।
अब शहर तीर्थ क्षेत्र घोषित होने से जनता के मन में आशा की किरण झिलमिलाई और शहर के पंद्रह वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा जो घर घर जाकर हस्ताक्षर करा रहे हैं।



