मध्य प्रदेश

पिता ने की मासूम को मारने की कोशिश

मकान की छत पर मासूम को फंदे से लटकाने की कोशिश : पत्नी से झगड़े के बाद डेढ़ साल की बेटी को छत पर ले गया,
साड़ी का फंदा बनाकर लटकाने लगा, चीख सुनकर पुलिस ने उसे बचाया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। पति-पत्नी के विवाद की सजा डेढ़ साल की मासूम बच्ची को भुगतना पड़ा। गुस्साए पिता ने साड़ी का फंदा बनाकर मासूम के गले में डाल दिया और उसे अपने मकान की छत से लटकाने लगा। बच्ची की रोने की आवाज और चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़े और डॉयल 100 पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नाराज पिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह बच्ची को मारने पर तुला रहा। इस पर एक पुलिस जवान छत पर चढ़ा और उसे बातों में उलझाकर बच्ची को बचाया।
पुलिस के समझाने पर भी नहीं माना…
यह घटना वार्ड नंबर – 13 रायसेन स्थित ताजपुर मोहल्ला क्षेत्र की है। दोपहर में डेढ़ साल की बेटी काजल अपनी मां के पास लेटी थी। इसी दौरान पिता जगदीश कुशवाह आया और उसे चुपके से उठाकर ले गया। बच्ची को लेकर खेत पर बने संतोष कुशवाहा के मकान की छत पर चढ़ गया। यहां उसने पहले बच्ची के गले में साड़ी से बना फंदा डाला फिर उसे नीचे लटकाने लगा। इस पर बच्ची चीखने लगी। आवाज सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को देख उसने बच्ची को छत पर बिठा लिया। समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो लोगों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी।
पिता को भरोसे में लेकर पुलिस ने बच्ची को बचाया….
पिता को भरोसे में लेकर कोतवाली पुलिस ने बच्ची को बचाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जगदीश को समझाया, पर वह मानने को तैयार ही नहीं था। बार-बार बच्ची को मारने की धमकी देता रहा। इस पर डायल 100 के जवान ने कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे और एसडीओपी रायसेन अदिति भावसार को जानकारी दी। इस पर एसडीओपी अदिति भावसार और कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे भी मौके पर पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। इसके बाद एक जवान को मकान की छत पर भेजा गया। उसने पिता को बातों में लगाकर और पानी पिलाकर भरोसे में लिया। जब उन्हें लगा कि यह बच्ची को नुकसान नहीं पहुंचाएगा तो उसके पास पहुंचे और बच्ची को पकड़कर नीचे उतारा।
डीजीपी ने घटना को लेकर ट्वीट कर पुलिस टीम की प्रशंसा की….
डीजीपी ने घटना को लेकर ट्वीट कर पुलिस टीम की प्रशंसा की। बच्ची को छोड़ने के बाद छत से कूदा पिता
बच्ची को छोड़ने के बाद पिता ने अचानक छत से छलांग लगा दी। गिरने से उसे चोट आई, इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि जगदीश का उसकी पत्नी से करीब डेढ़ महीने से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते जगदीश ने मौका पाकर बच्ची को मां के पास से उठा लिया। उसने फंदा बनाकर बच्ची को छत से लटकाया। मौके पर पहुंचकर हमने बच्ची को सकुशल बचा लिया है।

Related Articles

Back to top button