खेलपर्यावरणमध्य प्रदेशमनोरंजन

नन्हे मुन्ने बच्चों का एफएलएन मेला सम्पन्न, डाइट प्राचार्य ने बच्चों के साथ बॉल से साधा निशाना

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विकासखंड ढीमरखेड़ा के जनशिक्षा केंद्र कन्या उमावि उमरियापान की आश्रित प्राथमिक शाला मुड़िया पुरवा, पचपेढ़ी, धौरेश्वर, बरौदा, बिछिया, टोपी, पकरिया, पड़रिया, देमापुर, जमुनिया, धनवाही, मंगेला, टोला, इटवा, बरेली, बार, घुघरी, घुघरा, मंगेली मे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित मेला का आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला मंगेली मे जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के बी ए सी हेमंत सामल एवं ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर मेला का शुभारंभ किया गया।
मेले में शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे,जिसमे विद्यालय के पूर्व छात्र चंचल पटेल, आकाश यादव, अंकित पटेल, मोहित पटेल, अतुल यादव एवं अंकित पटेल ने वालेंटियर के रूप मे उपस्थित रहे।
एफएलएन मेला के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कटनी की टीम जिसमे प्राचार्य एमपी डूंगडुग, राजेंद्र असाटी, उमाशंकर सैनी, रानी दुर्गावती, मोहनी सिंह ने स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लिया है। साथ ही बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित, साफ- सफाई, गुणवक्ता युक्त मध्यान्ह भोजन एवं सफल मेला आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय के स्टाप को बधाई दी।
वरिष्ठ डाइट व्याख्याता राजेंद्र असाटी द्वारा शिक्षण कक्षों का अवलोकन किया गया । विद्यालय की चल रही पुताई के कारण अस्त-व्यस्त हुए पुस्तकालय को पुनः मूर्तरूप देने के निर्देश दिये,साथ ही बच्चों के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया । इससे बच्चो और अभिभावकों में भी उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।
समापन अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान शाला प्रभारी सूर्यकान्त त्रिपाठी, बाला प्रसाद पटेल, जनशिक्षक जगन पटेल सहित ग्राम की माताएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button