मध्य प्रदेश

भय के साए में पढ़ाई करने के लिए मजबूर नौनिहाल प्राथमिक स्कूलों के हाल-बेहाल

सिलवानी। तहसील के आदिवासी अंचलों के प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के हाल बेहाल है। कही जर्जर स्कूल भवन और छत से गिरी सीमेंट की पपड़ी तो कही शौचालय, किचन शेड सहित सुविधाएं नदारत है। शासन ने स्कूल तो प्रारंभ करवा दिए हैं। लेकिन स्कूल भवन की मरम्मत कराने की ओर किसी का ध्यान नहीं है। ऐसे में नौनिहाल भय के साए में अध्यापन कार्य करने मजबूर है। मृगांचल एक्सप्रेस ने कुछ ऐसे ही स्कूल का मुआयना किया तो हालात बेजा चिंताजनक सामने आए। प्राथमिक शाला पटना का स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। छत से सीमेंट की पपड़ी झड़कर नीचे गिरती है। ऐसे में यदि कक्षाएं संचालित होती रहती है तो बच्चों के चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है। इस स्कूल में शौचालय की भी कमी है। शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां नए स्कूल भवन और शौचालय के साथ ही स्कूल की देखरेख के लिए चौकीदार की दरकार है।
इस संबंध में शैलेन्द्र यादव, बीआरसीसी सिलवानी का कहना है कि उपयंत्री को भेजकर भवन का निरीक्षण कराया जाएगा जहां भी कमियां है उनको पूरा कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button