सिलवानी प्रेस क्लब का गठन, महेन्द्र यादव अध्यक्ष बने
।
सिलवानी। शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्व सिद्ध स्थल श्री हनुमान मंदिर सौजनीधाम में सिलवानी के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सिलवानी प्रेस क्लब का गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता दिनेश चौरसिया ने की। सर्वसम्मति से सिलवानी प्रेस क्लब का संरक्षक दिनेश चौरसिया, अध्यक्ष महेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष केदारसिंह रघुवंशी, आशीष सैनी, महासचिव फ़ैज़ खान, कोषाध्यक्ष फहीम मंसूरी, सचिव शिवकुमार रघुवंशी, कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र गुप्ता, शुभम साहू को चुना गया।
महेन्द्र यादव को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद तिलक एवं फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। ततपश्चात सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को तिलक एवं फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। बैठक में सर्व सम्मति से नगर के विकास, समस्याओं को एक जुटता के साथ प्रशासन के समक्ष रखकर हल करने, सामाजिक कार्य, गरीब असहाय लोगों की मदद करने, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे कार्यों में मीडिया कर्मियों को अपनी भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया।