देश विदेशमध्य प्रदेश

रेल संग्रहालय सॉची का रेलवे स्टेशन सॉची पर हुआ उद्घाटन

रिपोर्टर : तिलक शाक्या, रायसेन।
रायसेन।
रायसेन जिले के सॉची रेलवे स्टेशन पर रेल संग्रहालय सॉची का उद्घाटन रेलवे के डीआरएम उदय बोरवणकर ने रिवन काटकर किया एवं रेल संग्रहालय सॉची की निरीक्षण किया, रेल संग्रहालय सॉची में सौ वर्ष से भी पुराने आजादी के पहले के रेलवे उपकरणों को संग्रह कर रखा गया है ।
रेलवे मे वर्षों पहले उपयोग में आने वाली सामग्री को सहजकर रखने के लिए सॉची रेलवे स्टेशन पर एक रेल संग्रहालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन भोपाल रेलवे के डीआरएम उदय बोरवणकर ने रिबन काटकर किया एवं रेल संग्रहालय सॉची का अवलोकन किया, इस रेल संग्रहालय में आजादी के पहले रेलवे की पुरानी उपयोगी सामग्री को सहज कर रखा गया है। सॉची रेलवे स्टेशन पर वने रेल संग्रहालय मे सहजकर रखी वर्षों पुरानी रेलवे सामग्री जैस मॉडल रेल इंजन, पुरानी टेनिस, स्टोप पम्प की लाईट, पुराने औजार, टेलीफोन आदि को देश विदेश के लोग आकर देख सकते है।
ज्ञात हो की विश्व पर्यटक स्थल सॉची स्तूप को देखने देश विदेश से बडी संख्या पर्यटक सॉची पहुंचते है।

Related Articles

Back to top button