मध्य प्रदेश

बैंक लोन के बहाने सहमति पत्र बना मूरेलकलां में पत्थर खदान लीज के लिए जिला खनिज विभाग में लीज के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया

धोखाधड़ी की शिकायत आवेदक किशोर सिंह गौंड ने कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एडीएम अनिल डामोर और माइनिंग अधिकारी आरके कैथल से जांच की उठाई मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। तहसील रायसेन के ग्राम निहालपुर निवासी गरीब किशोर सिंह गौंड पिता करन सिंह के नाम पर डाबरा इमलिया निवासी बद्री प्रसाद जादौन, मूरेलकलां निवासी नर्मदा प्रसाद गौर ने मिलजुलकर सरकारी योजना के तहत बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर सहमति पत्र के कागजातों पर उससे दस्तखत करा लिए गए।बाद में उन लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए गुपचुप तरीके से फर्जीवाड़ा कर आवेदक रामसिंह अहिरवार पिता इमरत सिंह के पक्ष में किशोर सिंह गौंड के नाम का सहमति पत्र और शपथ पत्र लगाकर पत्थर फर्सी का उत्खनन पट्टा के लिए ऑनलाइन लीज आवेदन जिला खनिज विभाग रायसेन में आवेदन जमा करा दिया गया है।
आवेदक ने ग्राम मूरेलकलां में शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 254/1 भाग 2.000 हैक्टेयर का फ्लेग स्टोन पत्थर उत्खनन लीज पट्टा के लिए ऑनलाइन तरीके से 9 फरवरी 2021 को आवेदन जमा किया गया है।जिसका क्यूएल नंबर 24230 पिन नम्बर 242301218 चालान नम्बर 0833760 सीआरएन नम्बर एमआरडी 08533760 सीआरएन नम्बर एमआरडी 085309022100226 जमा किए गए हैं। इसके बाद पेमेंट स्टेटस ट्रेजरी/एमआरडी पावती प्राप्त हुई है।आवेदक किशोर सिंह गौंड ने इस धोखाधड़ी के मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल करदोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई कर लीज आवेदन निरस्त कराए जाने की मांग जिला प्रशासन और जिला खनिज विभाग के आला अफसरों से की गई है।
ऐसे की कागजों में जालसाजी….
आवेदक किशोर सिंह गौंड को अंधेरे में रखकर बद्री जादौन, नर्मदा प्रसाद गौर ने मिलजुलकर पत्थर फर्सी उत्खनन की लीज पट्टा रामसिंह अहिरवार के नाम से आवेदन किया गया है। रामसिंग व उनके साथियों द्वारा किशोर सिंह पर अनावश्यक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है।जो कि सरासर गलत नियम विरुद्ध है। बद्री सिंह जादौन और नर्मदा प्रसाद गौर ने मिलजुलकर किशोर सिंह गौंड को अपने बातों के जाल में फंसाकर सरकारें गरीब तबके के आदिवासियों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बैंकों से लोन दे रही है।अपनी बातों के जाल में फंसाकर नर्मदा प्रसाद गौर किशोर सिंह को गाड़ी में बिठाकर रायसेन मुख्यालय लेकर आया।यहां किशोर सिंह गौंड से 4-5 कागजों पर दस्तखत कराए।29 सितंबर 2021 को वह कागजात नर्मदा प्रसाद ने अपने पास रखकर बाद में उन कागजातों को माइनिंग विभाग की लीज पट्टा फाइल में चोरी चुपके तरीके से संलग्न करवा दिए गए हैं।
गरीब आदिवासी को बाद में धोखाधड़ी का पता चला तो पैरों तले की जमीन खिसक गई….
जब गरीब भोले भाले आदिवासी समाज के किशोर सिंह गौंड को बद्री जादौन और नर्मदा प्रसाद गौर के करतूतों की जानकारी का पता चला तो उसके पैरों तले की जमीन धंस गई।सहमति पत्र और शपथ पत्र मेरे दस्तखत से राम सिंह अहिरवार के पक्ष में पट्टा लीज अनुमति मेरी मर्जी के बगैर लगाए गए हैं। लिहाजा जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि इस जालसाजी के मामले की जांच बारीकी से करवाकर लीज पट्टा निरस्त किया जाए।
इस संबंध में आरके कैथल जिला खनिज अधिकारी रायसेन का कहना है कि निहालपुर के किशोर सिंह आदिवासी ने खनिज विभाग में आपत्ति लगाते हुए पत्थर फर्सी लीज पट्टा आवेदन निरस्त कराने के लिए आवेदन दिया है। हमने विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को आवेदन की जांच कराने को कहा है।इसके बाद ही इसमें आवेदन निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button