मध्य प्रदेश

13 दिसंबर से दिनांक 16 दिसंबर तक 8 फॉर्म जनपद सदस्य 43, फॉर्म सरपंच पद 3, फॉर्म पंच के लिए आ चुके हैं

एसडीएम तहसीलदार द्वारा की जा रही है सतत मार्केटिंग कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश
सिलवानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख घोषित होने के बाद लोग चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं सिलवानी तहसील में पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है पंचायत चुनाव में उम्मीदवार द्वारा भरे जाने वाले नामांकन दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए जा रहे हैं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध तहसीलदार संजय नागवंशी द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर   चुनाव संबंधी कर्मचारियों की मीटिंग के साथ सतत मानिटरिंग भी की जा रही है सिलवानी तहसीलदार संजय नागवंशी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है सिलवानी जनपद पंचायत निर्वाचन है वह प्रथम चरण मे होना है जनपद पंचायत सिलवानी के त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रशासन द्वारा 10 कलेसटर बनाऐ गऐ हैं
सभी मुख्यालय पर सहायक रिटर्निग अफसरों द्वारा पंच सरपंचों का नाम निदेशन लेगे साथ ही  सिलवानी तहसील कार्यलय मे  जनपद सदस्य के नाम निर्देशन के लिए तहसील कार्यालय के कक्ष में बनाया गया है। जहा पर रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जनपद सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं साथ ही कोई ग्रामीण पंच सरपंच के भी कोई व्यक्ति नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना चाहता तो वह भी लिए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार  13 दिसंबर से आज दिनांक 16 दिसंबर तक 8 फॉर्म जनपद के सदस्य के लिए 43, फॉर्म सरपंच पद के लिए तथा 3, फॉर्म पंच के लिए आ चुके हैं। सभी मुख्यालय पर सहायक रिटर्निग अफसरों द्वारा 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे साथ ही 23 दिसंबर को नाम वापसी के आवेदन भी उक्त समय में लिए जाएंगे

Related Articles

Back to top button