कृषिपर्यावरणमध्य प्रदेश

घने कोहरे से घिरा गौरझामर, शीतलहर के प्रकोप से कांपे लोग

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । घने कोहरे के कारण गौरझामर मे एक बार लोगो को वाहनो की रफ्तार रोकनी पडी बुधवार की सुबह जब लोग जागे तब घना कोहरा छाया हुआ था धुंध अत्यधिक होने के कारण सामने का कुछ भी दिखाई नही दे रहा था हाथ को हाथ नही सूझने वाली कोहरे की चादर के बीच शीत लहर भी अपना कहर बरपा रही थी। कडाके की तेज ठण्ड से दोपहर तक लोग कांपते रहे सडको पर वाहन भी हेड लाइट के सहारे चले दोपहर बारह बजे के लगभग लोगो ने कोहरा छंटनेसे राहत की सांस ली व रोजमर्रा के काम काज मे लग सके। बता दे की विगत तीन चार दिन से वातावरण मे शीत लहर की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली दोपहर खिली धूप से कुछ गरमाहट महसूस करने पर लोगो को पंखे कूलर तक चलाने पड गये दो दिन अचानक फिर शीतलहर की दस्तक से लगता है ठण्ड की वापिसी हो गई है।

Related Articles

Back to top button