टेक्नोलॉजीधार्मिकपर्यावरणमध्य प्रदेशमनोरंजन

छात्र-छात्राओं के दल को पुरातत्व धरोहर का भ्रमण कराया

सिलवानी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिलवानी का छात्र-छात्राओं का दल पुरातत्व धरोहर ग्वालियर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया।
यात्रा का पड़ाव दतिया में बगलामुखी पीतांबरा पीठ के दर्शन सभी ने किया और धार्मिक धरोहर से अवगत कराया। ग्वालियर का किला, जय विलास पैलेस, सास बहू का मंदिर, चिड़ियाघर, झांसी की रानी समाधि ,छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया एवं प्राचीन धरोहरों जानकारी प्राप्त की। जन भागीदारी समिति के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम किया गया।
यात्रा दल में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्याम साहू, प्राचार्य बीडी खरवार, प्राध्यापक मनोहर पंथी, डॉ. लक्ष्मीकांत नेमा, डॉ रमन रघुवंशी, डॉ. मुफ्ती अहमद, प्राध्यापक राघवेंद्र राजपूत, प्रतिभा डेहरिया, अभिलाषा ठाकुर सहित छात्र छात्राओ को बस के द्वारा ग्वालियर के धरोहरों का भ्रमण कराया गया।

Related Articles

Back to top button