पापी पेट के खातिर जान जोखिम मे डाल कर रस्सी पर करतब दिखाती बालिका
11 साल की बालिका नीता नट को प्रशासन से नहीं मिली मदद
सिलवानी। पापी पेट के खातिर 11 साल की बालिका नीता नट रस्सी पर चल कर विभिन्न करतब दिखाती हुई अंत में पेट की ज्वाला को शांत करने के लिए हाथ फैला कर लोगों से सहयोग राशि मांगती है। कुछ लोग रहम खाकर तो कुछ लोग बालिका के दिखाए करतब पर खुश होकर उसे समर्थ अनुसार राशि देते है। मूलतः बिलासपुर छग की रहने वाली 11 साल की बालिका नीता नट पिता बसंत नगर में विभिन्न स्थानों पर करतब दिखा रही है। बालिका रस्सी पर चढ़ कर सिर पर कलश रख कर पहिया, लाठी व थाली के साथ सधे हुए कदमों से करीब 50 फिट रस्सी पर करतब दिखाती है।
बालिका के भाई शिवप्रसाद ने बताया कि उसका परिवार कई सालों से ऐेसे करतब दिखाता आ रहा है। करतब दिखाने से मिले पैसों से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। प्रदेश के अनेक शहरों में यह करतब को प्रदर्शन किया जा चुका है।
शिव प्रसाद के मुताबिक उसके परिवार को अभी तक मप्र व छग सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली है और ना ही किसी योजना का लाभ ही मिल सका है। पेट के खातिर ही उसकी बहन खतरनाक करतब दिखा रही है।