जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । 1008 श्री पार्श्वनाथ त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर हदाईपुर में भव्य मंगल प्रवेश कार्यक्रम मुकेश जैन, मनीष जैन, रानू जैन, राजश्री मरखेड़ा परिवार ने नवीन श्रीजी को प्रतिष्ठा करा कर नगर बेगमगंज में प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 1008 श्री शांतिनाथ जी एवं 1008 श्री महावीर स्वामी जी की प्रतिमाओं का नगर आगममन पर मुख्य रूप से जिसका जुलूस अजय जैन पार्षद के निवास से शुरू हुआ और जो कि नगर के मुख्य मार्गो से हदाईपुर जैन मंदिर पहुंचा जिसमें प्रतिष्ठाचार्य पंडित अभिषेक जैन भैया जी (सगरा वाले) के सानिध्य में चल समारोह निकल गया जिसमें सबसे आगे दो अश्वों पर बैठे बालक ध्वज लिए चल रहे थे। काजल बैन्ड पार्टी ललितपुर जैन भजन की प्रस्तुति देते हुए माहौल को धर्म मय कर रही थी। सिलवानी से आए भव्य रथ में श्री जी की नवीन प्रतिमाएं एवं धवलसागर एवं विध्योदय बालिका मंडल पाठशाला परिवार, महिला मंडल, विद्यासागर नवयुवक मंडल, युवा वर्ग पुरुष वर्ग सभी अपनी- अपनी ड्रेस कोड मैं चल रहे थे।
चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओ द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया प्रतिमाओं की आरती उतारी गई। नगर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह जाट, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, पार्षद लोकराज सिंह ठाकुर, पार्षद गुलाब रजक, पार्षद प्रवीण जैन आदि ने नगर पालिका के सामने आरती कर श्री जी का आशीर्वाद लिया और सुख समृद्धि की कामना की। चल समारोह में शामिल महिला पुरुष युवा खुशी में नृत्य करते हुए महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह था।
पुलिस प्रशासन बराबर ट्रैफिक व्यवस्था कर सहयोग प्रदान कर रही थी। हदाईपुर जैन समाज अध्यक्ष अशोक जैन (मंडी) ने सभी का आभार व्यक्त किया । मुकेश कुमार,मनीष कुमार, रानू जैन (समस्त मरखेड़ा) परिवार नए कार्यक्रम को सफल बनाने पर कृत्ज्ञता व्यक्त की।