पर्यावरणमध्य प्रदेशहेल्थ

सर्दी, बुखार के मरीज बढ़े, एचएमपीव्ही वायरस की खबर से घबराहट

सर्द हवा, कोहरे ने जीवन की रफ्तार थामी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । लगातार 3 दिन से चल रही ठंडी हवा और आज घने कोहरे व आसमान में छाए बादलों ने जीवन की रफ्तार रोक दी है ।
दूसरी ओर कोरोना वायरस जैसे एचएमपीव्ही के देश के कई राज्यों में फैलने की खबरों से भी लोग घबराहट में है।
आज गुरूवार सुबह से बादलों के कारण सूर्य नजर नहीं आया वहीं ठंडी हवा हावी होने से लोग ठिठुरते नजर आए । सूर्य के प्रकाश में भी ठंडक बनी रही जो सर्दी को कम नहीं कर सकी ।
आसमान में छाए घने काले बादलों के कारण दिनभर लगता रहा की अब तब बादल बरस सकते हैं लेकिन शाम होते-होते सर्दी ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया । लोगों को घर में दुबकने एवं अलाव का सहारा लेने के अलावा कोई सहारा नजर नहीं आया ।
दूसरी और सिविल अस्पताल सहित निजी चिकित्सकों के यहां सर्दी बुखार के मरीजों की भीड़ देखी गई विशेष तौर पर बच्चों और महिलाओं में सर्दी खांसी बुखार ज्यादा जोर पकड़ रहा है।
शासकीय सिविल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन 5 सो से एक हजार मरीजों की भीड़ ओपीडी में दर्ज हो रही है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव का कहना है कि अपने यहां पर एचएमपीव्ही वायरस का अभी कोई खतरा नहीं है । फिर भी सरकार सतर्कता बरत रही है। सर्दी , बुखार एवं वायरल फीवर के मरीजों की संख्या ज्यादा है। सर्दी से बचाव की नितांत आवश्यकता है , विशेषतौर पर नवजात बच्चों से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। मामूली सा भी बीमारी का असर होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाकर दवा लें और घबराएं नहीं।

Related Articles

Back to top button