पर्यावरण

पौधे रोपकर दिया हरियाली और खुशहाली पर्यावरण बचाने का दिया संदेश, पौध रोपण महोत्सव में धरती का करेंगें हरियाली से श्रृंगार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन शहर में पर्यावरण को बचाए रखने वाले विभिन्न संगठनों ने पौध रोपण महोत्सव के तहत पौध रोपण महोत्सव की शुरुआत कर दी है।इसी श्रखंला में रविवार को दोपहर बारिश के खुशनुमा माहौल में दिव्य जीवन की टीम ने प्रेसिडेंसी कॉलेज दशहरे मैदान के समीप पौधरोपण अभियान किया। महाविद्यालय प्रांगण में करीब 30 लोगों ने मिल जुलकर फलदार छायादार पौधे रोपकर इस अभियान में हरियाली और खुशहाली का संदेश दिया गया। दिव्य जीवन टीम के सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए धरती का हरा भरा श्रृंगार पौधे रोपकर किया। समिति के सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि 1000 पौधे रोपकर हम लक्ष्य को हम जल्द ही पूरा करेंगे। दिव्य जीवन संस्था पार्कों, सार्वजनिक जगहों स्कूल कॉलेजों के परिसर में पौधे रोपकर बिगड़ते ग्लोवल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने की लगातार कोशिशें की जाएगी।
पौध रोपण अभियान में प्रेसिडेंसी कॉलेज रायसेन के संचालक संजय गोहिल, शशिकांत जायसवाल, दिव्य जीवन संस्था के सदस्य पंकज शर्मा, दिव्या ताम्रकार, मुस्कान राय, प्रांशु ताम्रकार, स्वेता मिश्रा, शिवानी श्रीवास, हिना कौसर, राकेश श्रीवास्तव जतिन भार्गव आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button