मध्य प्रदेश

मोगिया आदिवासी समाज ने मेंढक मेंढकी की कराई टोटका शादी, हुई झमाझम वारिस

मेंढकी रानी पानी दो पानी की वर्षा करों ।
आज भी जारी है वर्षों पुरानी मोगिया आदिवासी समाज की परंपरा।
रिपोर्टर : तिलक शाक्या, रायसेन
रायसेन।
अच्छी वारिस की कामना को लेकर मोगिया आदिवासी समाज के लोगों ने कराई मेंढक मेंढकी की टोटका शादी, आज भी मोगिया आदिवासी समाज के लोग करते है पूर्वजों की रूढिवादी पुरानी परंपरा का निर्वाहन कहते है की इस टोटके से अच्छी वारिस होती हैं ,,,,
रायसेन जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 18 मोगिया पुरा पर मोगिया (आदिवासी) समाज के द्वारा अच्छी वारिस को लेकर मेंढक मेंढकी की शादी (टोटका) का कार्यक्रम किया गया ।
मोगिया आदिवासी समाज की एसी मान्यता है की इस टोटके से अच्छी वारिस होती हैं । नीम की पत्तियों की डालियों झोरे को मुंसर पर बांध कर उसमें मेंढक मेंढकी को बैठाया जाता है ओर घर घर जाकर आटा, दाल, नमक, मिर्ची, हल्दी, धनिया सीधे का पूरा सामान मोगिया आदिवासी समाज के लोगों के घर घर जाकर मॉगा जाता है युवा बच्चों के द्वारा मांग की जाती है मेंढकी रानी पानी दो पानी की वर्षा करों
दिन भर रस्म आदायगी चलती रहती और शाम को कुल देवी मंदिर पर जाकर पूजा पाठ की जाती है एवम दाल बाटी बनाकर मोगिया आदिवासी समाज का भंडारा किया जाता है। मेंढक मेढ़की को वनछोड़ के तालाब में विश्राम के लिए छोड़ दिया जाता है। इस वर्ष आषाढ़ माह चल रहा है, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई थी लेकिन आज रविवार सुबह मोगिया आदिवासी समाज के द्वारा मेंढक मेंढकी की शादी का टोटका किया गया ओर बारिश शुरू हो गई है किसानों के चेहरे खिल गए हैं और गर्मी उमस से छुटकारा मिल गया है।
मोगिया आदिवासी समाज के पूर्वजों की जो परंपरा वर्षो से चली आ रही है जिसका निर्वाहन आज भी जारी है कहा जाता है कि मेंढक मेंढकी की शादी के टोटका करने से आदिवासी मोगिया समाज की मन्नत पूरी होती है और इंद्र देवता अच्छी बारिश करते हैं शादी टोटके के लिए मेंढक मेंढकी को होशंगावाद जिले के पंचमढी से लेकर आया जाता है ।
मेंढक मेंढकी शादी टोटका में लल्लूसिंह पवार , भीम सिंह पवार , विजयसिंह पवार , कमलेश चौहान , राम किशन पवार , शैतान सिंह पंवार , देवी सिंह पटेल , मोतीलाल चंदेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button