23 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेगें स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह राजपूत
सिलवानी। लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मत्री डॉ प्रभुराम चौधरी व क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत रविवार को एक दिनी प्रवास पर सिलवानी आ रहे हैं इस दौरान वह विभिन्न गावो का भ्रमण कर 23 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी करेगें ।
कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह राजपूत रविवार को शाम के समय प्रतापगढ़ गांव में आयोजित कार्यक्रम मेें शामिल होगें। यहां पर वह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत प्रतापगढ़ से सेमराखास गांव तक 9 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने वाली 15 किलो मीटर सड़क का शिलान्यास करेगे । इसी के साथ ही कार्यक्रम में उदयपुरा सिलवानी मार्ग से मुआर, महंगवा, समनापुर, वीरपुर, बर्रापोड़ी, सलैया, बिछुआ परासिया, प्रतापगढ़ तक 20 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क मार्ग का भी शिलान्यास करेगे। इस सड़क का निर्माण 13 करोड़ 27 लाख की लागत से किया जाएगा ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला व दीपक रघुवंशी ने बताया कि मंत्री डॉ चौधरी व विधायक रामपाल सिंह राजपूत रविवार को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सिलवानी बिश्राम गृह में आम जनता, जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें। इसके बाद वह अंचल के गांव मुआर, पटना जोड़, महंगवा, समनापुर, बर्रापोड़ी, सलैया, बिछुआ, परासिया में भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगे। विजय शुक्ला व दीपक रघुवंषी ने कार्यकर्ताओ व नागरिको से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।