मध्य प्रदेश

गंगा जमुनी तहजीब के बीच आपसी सद्भाव से रहें हिन्दू मुस्लिम

मुसलमानों की ज़ात से किसी को नुकसान न हो : मोलाना अहमद खान कासमी
रिपोर्टर : मसूद अली पटेल, गढ़ी

रायसेन। हिंदुस्तान की तासीर गंगा जमुनी तहजीब की है तथा यहां हिन्दू मुसलमानों को आपसी सद्भाव के साथ रहना चाहिए। मुसलमान इस बात का ध्यान रखें कि उनकी जात से किसी को नुकसान न पहुंचे तथा वतन में अमन चैन कायम रहे।
यह बात जमीयत उलामा ए हिन्द मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अहमद खान कासमी ने गैरतगंज में आयोजित जलसे में तकरीर करते हुए कही। जलसे का आयोजन नगर के बाजार चौक जामा मस्जिद परिसर में किया गया। कासमी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हिंदुस्तान में रहते हुए एकता ओर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। एक दूसरे के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना चाहिए। हर मुसलमान को बुरे कामों से बचकर दीन दुखी लोगों के कल्याण में अपना समय और धन लगाना चाहिए। हराम की कमाई से बचना चाहिए। हलाल और पवित्र धन कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं ताकि वे बेवजह के भटकाव से बचकर रचनात्मक कार्य कर सकें। श्री कासमी ने कहा कि आज मुसलमानों के अन्दर बहुत बुराईयां फैल गई हैं जिसमें तत्काल सुधार की जरूरत है। मुसलमान सही और अच्छी जिन्दगी गुज़ारें। इसके पहले कासमी का नगर आगमन पर क़स्बा गढ़ी एवं गैरतगंज में ज़ोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के नेतृत्व में उनका टोल नाके से स्वागत किया गया। जामा मस्जिद ग्राउन्ड मे जलसे का आयोजन हुआ जहां भी लोगों ने बड़ी संख्या में स्वागत किया। जलसे में मुफ्ती रशीद उद्दीन शैखुल हदीस जामिया इस्लामिया भोपाल एवं मौलाना अतीकुर्रहमान नाज़िम मदरसा गढ़ी ने भी जन समुदाय को सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मशकूर ने किया। इस मौके पर मुफ्ती इनामुर्रहमान, मौलाना सैफ़ुर्हमान, हाफिज नासिर, हाफिज अशफाक, कारी कबीर, कारी मसूद अली, कारी खालिक़, हाफिज अली, मिर्ज़ा एहतेशाम बेग, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष आसिफ़ कुरैशी, साजिद टोटा इदरीश खां, साजिद अंसारी, मकसूद हसन शमा, हाजी तहजीम, हाजी रशीद खां, शरीफ कुरैशी, शोएब बेग, लाल मियां, खलील कुरैशी, जहीर पठान, शमीम पठान, आफताब अहमद, अनीस कुरैशी, वदूद पटैल, साबिर मंसूरी, नजर हसन, ईरान पठान, वसीम टेलर, खालिद मंसूरी, शाहिद साबरी, मो.अनवार खां, जुबेर पटेल, आफताब अली आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button