क्षेत्र के विकास के लिए दृण संकल्पित हूं, नहीं रखी जाएगी कोई कमी– स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने गोपीसुर सतकुंडा में किया बाढ़ रक्षित दीवार का भूमिपूजन
रिपोर्टर :शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने साँची जनपद के ग्राम गोपीसुर सतकुंडा में 13.18 लाख रूपए की लागत से बनने वाली बाढ़ रक्षित दीवार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ साथ जिले में भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। गाँवो में सड़क, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न विकास और निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह दृण संकल्पित है, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन आ गई है, जो की शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी बनकर तैयार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार मिल सके इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वेंटीलेटर, आइसीयू वार्ड, आक्सीजन प्लांट सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि गाँवो की सड़को को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। गांव में जल जीवन मिशन से घर घर में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा कोरोना काल में भी अनेक हितग्राहीमूलक योजनाएं प्रारंभ की गई। कोरोना के कारण अनेक छोटे छोटे व्यवसायियों, पथ विक्रेताओं का रोजगार बंद हो गया था, उन्हें रोजगार फिर से चालू करने के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से बिना गारंटी और ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रत्येक गरीब व्यक्ति का पक्के मकान का सपना होगा पूरा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना स्वयं का पक्का मकान हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है। गांव में अभी तक 228 लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल गया है। अनेक हितग्राहियों के पीएम आवास बनकर तैयार हो गए हैं तथा कई हितग्राहियों के पीएम आवास बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लोगों को पीएम आवास स्वीकृत नहीं हुए हैं वह चिंता ना करें। प्रत्येक पात्र हितग्राही को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए घर और आसपास रखे साफ सफाई
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कहीं कही मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे, इससे बचाव के लिए अपने घर में और आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पंचायत सचिव को भी नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से भी कहा कि बुखार और अन्य परेशानी होने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराए और डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाई ले।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हो सके इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मेरी सभी ग्रामीणों से अपील है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा ले और जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह निर्धारित समय के बाद दूसरी डोज जरूर लगवाएं। कार्यक्रम में साँची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।