मध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत भोजपुर में किया पौधरोपण

प्रभारी मंत्री ने विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
रायसेन।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया द्वारा ’जन कल्याण और सुराज अभियान’ के तहत रायसेन जिले के भोजपुर में शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा गया। प्रभारी मंत्री ने शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों तथा छात्रों से चर्चा की तथा कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों से चर्चा के दौरान कहा कि वे अपने घर के सभी वयस्क सदस्यों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया द्वारा पौधरोपण के पहले भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। उन्होंने मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button