मध्य प्रदेश

विमान में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान, बरसते पानी मे भी जोश कम नही हुआ

सिलवानी। भादो मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भक्तिभाव से नगर के श्रीराम जानकी मंदिर जमुनियापुरा, श्री जानकी रमण साकेत कांठिया मंदिर से विमान निकाला गया। नगर के मुख्य मार्गों से विमान धूमधाम से निकले, ढोल आदि शामिल हुए। श्रद्धालु भजनों पर झूमते गाते हुए चल रहे थे। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शुक्रवार को डोल ग्यारस के शुभ अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में डोल विमान की शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर जमनियापुरा से नगर भ्रमण करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ निकाली गई। इस दौरान भगवान लड्डू गोपाल विमान में बैठकर नगर का भ्रमण किया चल समारोह के दौरान ईन्द्रदेव ने जोरदार बारिश की जिससे कुछ देर तो व्यवधान हुआ फिर पुनः जोश से हल्की बारिश के बीच नगर भ्रमण के पश्चात उन्हें जलपान ग्रहण कराने के लिए शोभायात्रा वापिस श्रीराम मंदिर की नदी पर पहुंची जहां पूजा महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button