मध्य प्रदेश

कलुआ और भूरा पाड़ों के बीच हुई भिड़ंत, मुकाबले में दोनों बराबर रहे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
दीपावली के त्यौहार के दूसरे रोज पड़वा पर हर साल की तरह इस साल भी लोगों के मनोरंजन के लिए यादव समाज के लोगों द्वारा पाड़ों के बीच दंगल कराया गया। रायसेन के दशहरे ग्राउंड में हुई भूरा और कलुआ पाड़ों के बीच भिड़ंत में दोनों पाड़ों के बीच बराबर की टक्कर हुई।पाड़ों के मुकाबले के लिए देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी।
कलुआ पाड़ा राजेश यादव और भूरा पाड़ा रामदयाल यादव के पाड़ों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। दशहरे मैदान में दोनों कलुआ भूरा पाड़ों को दंगल के लिए छोड़ दिया गया। जैसे ही रामदयाल यादव के भूरा पाड़े ने कलुआ को भिंड़त मारी। इसके बाद दोनोँ पाड़े बराबर रहे। इसी तरह दूसरी टक्कर नरापुरा की गुठान में अंकित यादव और देवा यादव के पाड़ों के बीच हुआ मुकाबला भी बराबर रहा। पाड़ों के दंगल देखने काफी भीड़ दशहरे मैदान में शुक्रवार को दोपहर सवा 12 बजे एकत्रित हुई।

Related Articles

Back to top button