मध्य प्रदेश
गौशाला में गौवंशों का पूजन करके गौशाला के कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली पर्व मनाया।
सिलवानी। शासकीय श्री कृष्ण गौशाला जमुनिया ब्लॉक् सिलवानी मे दीपावली के अवसर पर गौशाला की सफाई करके सभी गौवंशों को स्नान कराया गया। शुभ मुहूर्त में मोक्षदायिनी गौशाला में गौवंशों का पूजन करके गौशाला के कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली पर्व मनाया। संचालनकर्ता महालक्ष्मी स्व सहायता समूह के नेतृत्त्व में सभी छोटे गौवंशों को सजाया गया, इसके साथ गौशाला के सभी गौवंशों को भूसा, नमक, गुड़, पशुआहार दिया गया।