जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बढ़ी चिकित्सा मशीनों की सुविधाएं : डॉ प्रभुराम चौधरी
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला चिकित्सालय में नवीन 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्केन मशीन, 14 बिस्तरीय आईसीयू, 10 बिस्तरीय पीआईसीयू एवं 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का लोकार्पण किया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। इस गरिमामय लोकार्पण समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश किरार, सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल सहित एसडीएम एलके खरे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, आरएमओ डॉ विनोद परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमन दास, भाजपा नेत्री वर्षा लोधी, राकेश तोमर, कन्हैया सूरमा, भूपेंद्र वर्मा, मनोज कुशवाहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भैयालाल कुशवाह, पार्षद संतोष यादव, दातार सिंह मीणा, रघुवीर सिंह मीणा, राजेन्द्र सिंह, राज मीणा, राजेन्द्र बघेल, ब्रजेश चतुर्वेदी, बबलू ठाकुर, जगदीश अहिरवार, अलीम पार्ट्स, भगवान दास लोहट, विकास लोहट अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित हैं
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि मरीजों को जिला अस्पताल में चिकित्सा उपकरण सहित मशीनें, जांच रिपोर्ट मशीनों तथा अन्य मशीनों को जरूरत के हिसाब से लगातार बढ़ाई जा रही हैं।सीटी स्कैन मशीन सहित बड़ों बच्चों के वेन्टीलेयर बेड की सौगात हमने आज जिला हॉस्पीटल में दी जा रही है।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एमआरआई सुविधा, दन्त चिकित्सा सुविधा सहित नस नाड़ियों मांस पेशियों की जांच मशीनों को जिला अस्पताल में जल्द सौगात दिए जाने का अनुरोध किया गया। मंत्री बोले हम मरीजों की परेशानियों का जल्द प्राथमिकता से समाधान करेंगे। टीबी विभाग के जिला अस्पताल में टीबी जांच के लिए सीबीनाट मशीन के पिछले छह महीने से खराब होने के जबाव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जल्द ही मैकेनिकों को अस्पताल बुलवाकर उसकी रिपेयरिंग कराई जाएगी। उसके कार्टेज खत्म हो गए हैं उन्हें भी बुलवाकर सुविधा दोबारा से शुरू कराई जाएगी।टीबी के मरीजों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।