मध्य प्रदेश

मासिक फीस जमा करने को लेकर ईसाई मिशनरी के हासे स्कूल में अभिभावकों प्राचार्या के बीच जमकर हुई बहस, समझाइश के बाद हुआ मामला शांत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शनिवार को साँची रोड़ स्थित ईसाई मिशनरी के एक बडे सीबीएससी स्कूल में शिक्षक अभिभावक मीटिंग आयोजित होना थीं। जिसमें पालकों और स्कूल प्रबंधन और टीचरों के बीच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और स्कूल की मासिक गतिविधियों पर चर्चा होना थी। लेकिन शनिवार को दोपहर 12 बजे तक पेरेंट्स मीटिंग नहीं हो सकी। बल्कि स्कूल प्राचार्य सिस्टर दिव्या मैडम सहित स्कूल स्टाफ और शिक्षक गायब रहे।
नाराज हुए अभिभावक….
अधिकांश अभिभावकों को पेरेंट्स मीटिंग स्कूल प्रबंधन द्वारा जब नहीं कराई तो पालकों ने इसे लेकर काफी नाराजगी जताई। अभिभावक सुंदर सिंह चौहान, शेहबार खान, धर्मेन्द्र राठौर, निर्मला देवी, दीप्ति सिंह मनोरमा आदि ने अव्यवस्था पर स्कूल प्रबंधन के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की। ज्यादातर पालकों की शिकायतें थी कि स्कूल प्रबंधन को पालक शिक्षक मीटिंग अनिवार्य रूप से हर महीने कराना चाहिए। ताकि बच्चों की पढ़ाई कैसी चल रही है, स्कूल की व गतिविधियाँ कैसी किस तरह चल रही हैं। इन पर अनिवार्य रूप से चर्चा होना चाहिये। इसके अलावा फीस काउंटर पर एक स्टाफ के मौजूद रहने की वजह से 4 महीने की फीस जमा कराने में देरी हो रही थीं। वहीं फीस बुकें भी भरने में देरी हो ने से समय खराब होने से गुस्सा बढ़ गया था। इस दौरान स्कूल प्राचार्य स्पोर्ट्स शिक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत, संदेश तोमर, कमाल मैडम ने पालकों को समझाइश दी। तब कहीं जाकर यह विवाद शांत हो सका।

Related Articles

Back to top button