मध्य प्रदेश

जिला न्यायालय परिसर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम, 97 लोगों को लगाया गया कोविड टीका

रायसेन। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्पॉट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन उपरांत टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला मुख्यालय रायसेन में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला अधिवक्ता संघ रायसेन के अधिवक्तागण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारीगण, पैनल लॉयर, पैरालीगल वॉलेंटियर्स और उनके परिवारजन के लिए कोविड 19 टीकाकरण हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए स्पॉट पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन उपरांत टीकाकरण किया गया।            कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संगीता यादव द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के फायदे, कोविड-19 से बचाव संबंधी जानकारी और कोरोना बीमारी के समय पर उपचार प्रारंभ होने के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस टीकाकरण कार्यक्रम में 97 लोगों का टीकाकरण किया गया। सचिव के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों को मास्क और सेनेटाईजर के उपयोग के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, शरद भामरकर प्रथम अपर जिला न्यायाधीश रायसेन एवं न्यायालय में पदस्थ अन्य न्यायाधीषगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी, पैनल लॉयर तथा पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button