देश विदेशधार्मिकमध्य प्रदेश

महाकुम्भ की तरह ही सभी सनातनी अपने क्षेत्र में एकता का परिचय देंवे : स्वामी स्वदेशानंद महाराज

अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच की बैठक संपन्न
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जयपुर । जिस तरह पूरे देश के हर प्रान्तों में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद महाराज के द्वारा भ्रमण कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर सभी संतानियों को “एक रहोगे तो नेक रहोगे” के योगी जी के सिद्धांतों को लेकर संदेश दे रहें। इसी के तहत बहरोड़ के प्राचीन शिव मन्दिर श्री नवनाथ मठ कुड़ी धाम राजस्थान में पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठन को मज़बूत बनाकर मा.मोदी जी के हाथों को मज़बूत कर राष्ट्र को शक्ति बनाने का मूल मंत्र देकर सनातन धर्म की रक्षा करने सनातनियों को एक मंच पर आने का आव्हान कर रहें हैं। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्वामी स्वदेशानंद महाराज ने कहा की प्रयागराज महाकुम्भ की तरह सभी सनातनी अपने क्षेत्र में एकता का परिचय दें। बैठक को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष फूलनाथ महाराज ने सम्बोधित करते हुवे कहा की अब समय आ गया है की हर घर में हम अपने बच्चों को वीर शिवाजी और महारानी कर्णावती बनाए जिससे जिस तरह महारानी कर्णावती ने 35 हजार मुगलों का नाक – कान काटी थी उसी तरह समय आने पर हमारे घर के बच्चें भी ईंट का जवाब पत्थर से दे सकें। बैठक को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य शंकर गिरि महाराज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बालकानन्द गिरि महाराज, राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री मुकेश यादव , प्रदेश महासचिव सुन्दर पाल सरपंच ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में विशेष रूप से बाबूलाल यादव, खेमचंद चौधरी, आनन्द यादव, रामचंद्र यादव, सुनिलनाथ महराज, रामपाल नाथ महराज, कर्म नाथ महाराज, आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन नितिन सनातनी ने किया आभार व्यक्त प्रदेश महासचिव सुन्दर पाल सरपंच ने किया।

Related Articles

Back to top button