मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वितरण की मूंग

सिलवानी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत प्रदेश के 66 लाख छात्र-छात्राओं को बैग में नि:शुल्क मूंग वितरण का ग्रामीण क्षेत्र में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जैतपुर एवं चिचोली में मूंग वितरित की गई। प्रदेश में 66 लाख छात्र छात्राओं में से प्राथमिक शाला के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 10-10 किलोग्राम मूंग एवं माध्यमिक शाला के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम मूंग वितरण की गई। ग्राम पंचायत जैतपुर एवं चिचोली में भी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के प्रत्येक छात्र-छात्राओ को इसी प्रकार मूंग वितरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, मैनेजर जगदीश रघुवंशी, भाजपा कार्यकर्ता चतुर्भुज विश्वकर्मा, हीरेंद यादव, जैतपुर शिक्षक ज्योति डाबरे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button