मध्य प्रदेश
मिशन नगरोदय के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को बांटे गए मूंग दाल के पैकेट
रिपोर्टर : आकाश गोहिल
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में मिशन नगरोदय कार्यक्रम के माध्यम से 1000 स्कूली छात्र छात्राओं को मूंग की दाल के पैकेट वितरण किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत रहे मौजूद । क्षेत्रीय विधायक ने स्कूली छात्राओं को मूंग दाल के पैकेट वितरण किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथी खेत के विकास कार्यों की समीक्षा भी की और जन समस्या भी सुनी सिलवानी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह इसी क्रम में बेगमगंज के उत्कृष्ट विद्यालय में नगर के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के 1000 हजार छात्र – छात्राओं को मूंग दाल का हितलाभ दिया और संबोधित किया।