मध्य प्रदेश
नायब तहसीलदार ने की फटाखा दुकानों की जांच
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शासन के निर्देशानुसार बुधवार को सिलौंडी नायब तहसीलदार दिनेश असाठी, चौकी प्रभारी दिनेश करोसिया, पटवारी विश्वनाथ बागरी ने सिलौंडी के श्रीराम बाग स्टेडियम स्थित पटाखा दुकानों की जाँच की गई। और सिलौंडी मुख्य मार्ग में आवागमन की व्यवस्था भी बनाई गई। सिलौंडी पुलिस स्टाफ ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर मुख्य बाजार की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
लायसेंस धारक पटाखा विक्रेताओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप पटाखा विक्रय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । स्थल पर ही पटाखा की जांच की गई। जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गये। सभी प्रकरणों में निर्धारित मानकों के तहत सुरक्षा व्यवस्था पाई गई। इस दौरान, प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा, आरक्षक अतुल शर्मा, अमित शुक्ला, धर्मवीर सहित कोटवार की उपस्थिति रही है।