क्राइम

नवालिको का अपहरण कर देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अपहरणकर्ता, देह व्यापारी पुलिस गिरफ्त में
नवागत एसपी ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

रिपोर्टर : रवि चौरसिया
गंजबसौदा । विदिशा जिले की गंजबासौदा के ग्राम ककरावदा टपरा से आदिवासी नवालिक बालक, बालिका का अपहरण और बालिका से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया
एक ही दिन में दो नाबालिक आदिवासी बच्चों के अपहरण के मामले को नवागत पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया था। जिस पर एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रवाना की गई। तलाश के दौरान अपहृत बालक सलामतपुर में अपनी बहन के यहां मिला जिससे पूछताछ में पता चला बालिका को अपहरणकर्ता मंडीदीप ले गए। परिजनों से पूछताछ और मुखबिर कि सूचना पर जानकारी लगी की अपहरणकर्ता भोपाल से राजस्थान ले जाने वाले है, लोकेशन के आधार पर नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी से संपर्क कर नकावंदी कराकर उनको पकड़वाया गया। बालिका से पूछताछ में पता चला कि दूर की रिश्ते में मोसी संगीता, उसका नाबालिग भाई और संगीता का पति राहुल शर्मा बहला फुसलाकर मंडीदीप, फिर भोपाल सुभाष कालोनी सेमरा के एक कमरे में उसके साथ मौसा और उनके साथियों ने अनेतिक कार्य कर उसे 50000 में बेच दिया था। पुलिस द्वारा उक्त मामले में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में शहर थाना निरीक्षक संजीव कुमार चोकसे, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान, उप निरीक्षक जय कुमार सिंह, दिव्या परासर, वीरेंद्र पाल, सहायक उपनिरीक्षक शिवरतन मांझी, प्रधान आरक्षक पवन जैन, सीताराज, शशि चोबे, आरक्षक सोनम भदोरिया, अंजली चौहान, राजू जाट, शिव प्रतापसिंह, सरमन साहू, आजादसिंह, केशवसिंह राजपूत थाना नरसिंहगढ़ की सराहनीय भूमिका रही जिनको एसपी ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

रोहित काशवानी, एसपी

Related Articles

Back to top button