नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने पार्षदों के संग किया वार्डो का भ्रमण

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । वार्ड वासियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आए देने नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ के साथ विभिन्न वार्डों का दौरा कर समस्याओं का तुरंत निराकरण कर रहे हैं।
शुक्रवार को नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, पार्षद प्रवीण जैन (पिन्टू), पार्षद प्रतिनिधि शाकिर मंसूरी, अहमद अली एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र शर्मा नगर पालिका की टीम के साथ नगर के वार्ड पांच और छ: लखेरापुरा, कबीट चौराहा, विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वार्डवासियों की मूलभूत समस्याओं को जाना और निराकरण तत्काल किया गया साथ ही सफाई मित्रों से साफ- सफाई कराई गई एवं शासन की योजनाऐं प्रधानमंत्री आवास योजना, संबंल योजना, कर्मकार मंडल आदि योजनाओं हेतु वार्ड में निरीक्षण कर हितग्राहियों को लाभाविंत करना सुनिश्चित किया। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा कहा गया है कि नगर के पात्र हितग्राहीयों को शासन की योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। नगरपालिका का हर प्रयास नगर विकास एवं पात्र हितग्राहियों को शासन योजना का लाभ दिलवाने हेतु किया जाएगा।



