पर्यावरणमध्य प्रदेश

नपा के स्वच्छता अभियान के आजादी के अमृत महोत्सव किया मेगा इवेंट, शहरवासियों को सूखा, गीले कचरे को अलग अलग रहने के तरीके बताए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2021 से 3 अक्टूबर रविवार 2021 तक चलाए गए भारत देश की आजादी का अमृत महोत्सव मेगा इवेंट आयोजित किया गया।
इस मेगा अभियान के अंतर्गत मप्र संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा रायसेन जिले में समस्त नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा भी 27 एवं 28 सितंबर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव मेगा इवेंट की दो थीमों-कचरा अलग करो अमृत दिवस एवं कचरा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों का सम्मान समारोह मनाया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की नपा सीएमओ आरडी शर्मा, नपा में नोडल अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि इस इवेंट में नगर पालिका परिषद रायसेन द्वारा प्रत्येक 1 से लेकर के 18 वार्डों में विशेष कचरा पृथक्करण अभियान चलाया गया । जिसमें घर घर संपर्क कर लोगों को गीला सूखा कचरा अलग- अलग कर कचरा वाहन में देने की समझाइश दी गई । इस जन जागरूकता अभियान के लिए स्वच्छता अभियान के अधिकारियों ने इसके लिए प्रेरित भी किया गया। रायसेन शहर वार्ड नंबर 4, 9, 10, 13 और 14 में अपने अपने घरों में होम कंपोस्टिंग कर रही स्व- सहायता समूह की महिलाओं को फूलमालाएं पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । नगर के हरेक वार्ड में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद रायसेन आर डी शर्मा, स्वच्छता नोडल अधिकारी सुश्री रश्मि सिंह, एनयूएलएम सिटी मिशन मैनेजर रानी तिवारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कचरा निष्पादन के लिए खैराबाद में किया जा रहा डंप…
रायसेन नगर पालिका द्वारा 8 वाहनो की मदद से शहर के अमूमन सभी घरों से कचरा एकत्रित करके दरगाह शरीफ खैराबाद के नजदीक अलग थलग किया जा रहा है कचरा डंप।
वहीं लगाया गया है लघु मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर। जिसमें एक एनजीओ के माध्यम से गीला और सूखा कचरे को किया जाता है अलग अलग संग्रहण।
नगरपालिका परिषद की स्वच्छता नोडल अधिकारी रश्मि सिंह और उनकी टीम की मेहनत ला रही है अब रंग। रश्मि सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने घर -घर जाकर लोगों को मटका खाद बनाना सिखाया था,। वर्तमान में लगभग 50 से 60 लोग बना रहे है अपने घर पर मटका खाद।

Related Articles

Back to top button