नशा मुक्ति चौपाल का आयोजन बेगबाकलां में हुआ
सिलवांनी। म.प्र. जन अभियान परिषद सिलवानी द्वारा ग्राम बेगवांकला में ग्राम पंचायत भवन में महात्मा गांधी जी की 152वी जयंती के अवसर पर “मद्य निषेध सप्ताह” अंतर्गत नशा मुक्ति चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में सरपंच प्रतिनिधि, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार रघुवंशी,वरोजगार सहायक गोविन्द, समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ग्राम के वरिष्ठजन एवं युवा शामिल हुए।
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक वीरेन्द्र यादव ने नशे के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की युवाओं पर टिकी होती है। यदि देश का युवा पीढ़ी नशे की आदी हो जाएगी तो उनका भविष्य अंधकार में चला जायेगा। जिंदगी में इंसान को खुशियां और ज्ञान बाटना चाहिए ना कि नशा।
समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि नशे से मानसिक,सामाजिक,और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है । नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार में अशांति रहती है और आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।इसलिए नशा नही करना चाहिए।
इस अवसर पर युवाओं ने नशा ना करने का संकल्प लिया।