मध्य प्रदेश

त्योहारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह

सिलवानी। आगामी दुर्गोत्सव सहित अन्य त्योहारों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाए। सीमित संख्या में लोग एकत्रित हों तथा सभी तरह के चल समारोह में गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाए जाए। यह बात नगर के थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने नागरिकों से कही। बैठक में आगामी दुर्गोत्सव सहित अन्य त्योहार मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा शांति व सहमति पूर्वक त्योहार मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, तहसीलदार संजय नागवंशी, थाना प्रभारी माया सिंह, सीएमओ राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य हिन्दू उत्सव समिति एवं गणमान्य नागरिकों से त्योहार मनाए जाने के विषय में बातचीत की। अधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि कोरोना काल की गाइडलाइन अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाए जाएं। जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रकट की। नागरिकों ने बिजली, सुरक्षा एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति, मुस्लिम त्योहार कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button