प्राथमिक शाला रतनगुआ में किया गया राष्ट्रध्वज का अपमान
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। जहां एक और लोगों के द्वारा राष्ट्र के प्रति देश भावना देखने को मिलती है लेकिन इसके विपरीत परिस्थिति पलेरा तहसील में देखने को मिली । जहां पर पलेरा विकासखंड शिक्षा अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनगुआ में 15 अगस्त के अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा लटका कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। और जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को दी गई तो प्रधानाध्यापक का कहना था कि वह कोई कलेक्टर थोड़ी है हम लोगों का क्या बिगाड़ पाएगा और जब यह बात मीडिया कर्मियों ने सुनी तो उन्होंने जन शिक्षक से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा हम शिक्षकों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, हमारे कांटेक्ट अच्छे अच्छे नेताओं से हैं । अब देखने वाली बात यह है कि जहां एक ओर भाजपा शासनकाल में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा माफियाओं को खुली चेतावनी दी जाती है और उनके ऊपर कार्यवाही की जाती है तो ऐसे में खुद प्रशासनिक कर्मचारी इतनी बड़ी लापरवाही राष्ट्रीय ध्वज के साथ कैसे अपमान कर सकते है । क्या इसमें स्थानीय राजनेता सनलिप्त हैं । तो देखने वाली बात यह है कि क्या भाजपा राज में शासकीय कर्मचारियों की मनमानी इसी प्रकार चलती रहेगी और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता रहेगा।